मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- अहियापुर में निजी अस्पताल की मनमानी का एक गंभीर मामला सामने आया है। मेडिकल ओवरब्रिज के पास स्थित एक निजी अस्पताल पर आरोप है कि कम रुपये में इलाज का झांसा देकर मरीज को भर्ती कराया गया। बाद में मोटी राशि की मांग करते हुए इलाज बंद कर दिया। मिठनपुरा इलाके के रहने वाले बैजू चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री सिल्की कुमारी को 17 जनवरी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों की माने तो 18 जनवरी को एंबुलेंस चालक ने 100 रुपये लेकर सिल्की को इस निजी अस्पताल पहुंचा दिया। यहां भर्ती के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पहले 15 हजार रुपये लिए और फिर 41 हजार रुपये जमा कराने को बोला। परिजनों का आरोप है कि जब वे तत्काल इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ रहे तो अस्पताल प्रबंधन ने इलाज बंद कर दिया और मरीज को कहीं और ले जाने को कहा। इसपर परिजनों ने अस...