देवघर, जून 17 -- जसीडीह। आसनसोल रेल मंडल ने ट्रेनों की सुरक्षा और गति सुधारने की दिशा में एक अहम फैसला किया है। रेलवे ने कालीपहाड़ी स्टेशन पर नई रनिंग लाइन शुरू किए जाने की योजना बनाई है। जिसके तहत 18 जून से 22 जून 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यक्रम किया जाएगा। इसका असर आसनसोल मंडल होकर गुज़रने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। जिसके फलस्वरूप लगभग 50 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से विभिन्न तिथियां में रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समाप्ति या शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा। पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि कालीपहाड़ी सेक्शन पर नए ट्रैक बिछाने और सुरक्षा प्रणाली सुधारने के लिए 18 से 22 जून तक नॉन-इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य ट्रेनों की गति, सुरक्षा और क्षमता में सुधार करना है। 18 जून (बुधवार) गाड़ी...