नई दिल्ली, जनवरी 14 -- भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR) में बंपर उछाल आया है। यह उछाल न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में आया। इस कंपनी का ADR लगभग 10% चढ़कर 19.20 डॉलर के आसपास पहुंच गया। दरअसल, इंफोसिस मैनेजमेंट ने पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए ग्रोथ गाइडेंस को पहले के 2-3% के दायरे से बढ़ाकर 3-3.5% कर दिया है। यह संकेत ऐसे समय आया है जब वैश्विक टेक्नोलॉजी सर्विस सेक्टर बीते कई तिमाहियों से सुस्त मांग, क्लाइंट्स की सतर्क खर्च नीति और फैसलों में देरी जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है। बता दें कि ADR का मतलब है इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों का वह रूप जो अमेरिका के शेयर बाजार में ट्रेड होता है। इंफोसिस का ADR न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में INFY नाम से सूचीबद्ध है। कैसे रहे तिमाही नतीजे वित्त...