मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में इंद्रा कालोनी में स्थित तालाब में एक युवक का शव पडा मिला। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को सुबह थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रा कालोनी में स्थित तालाब में एक युवक के शव पडे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से निकलवाया। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अंकुर पाल निवासी रामधन कालोनी बहादराबाद हरिद्वारा के रुप में हुई है। वह 19 सितम्बर को अपने मामा नरेन्द्र निवासी सरवट पीर के पीछे आया था।उसके अगले दिन वह घर से लापता हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था...