हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए आगामी चार जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए सुनील आर्य को मुख्य चुनाव अधिकारी और मुख्यतयार सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंद्रलोक सामुदायिक केंद्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा कर नामांकन पत्र ले सकते हैं। अध्यक्ष पद के लिए 500 रुपये, महामंत्री के लिए 400 रुपये और कोषाध्यक्ष पद के लिए 300 रुपये पंजीकरण शुल्क है। 30 और 31 दिसंबर को शाम 5 से रात 8 बजे तक नामांकन जमा होंगे। दो जनवरी को नामांकन वापसी होगी। यदि किसी पद पर एक से अधिक प्रत्याशी होंगे तो चार जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...