विकासनगर, दिसम्बर 25 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़, विकासनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणि बडोनी, महामना मदनमोहन मालवीय की जयंती एवं तुलसी पूजन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, आचार्य छत्रपाल सिंह सहित विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। आरती खत्री व कनक ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। आचार्य छत्रपाल सिंह ने महामना मालवीय के प्रेरक प्रसंग सुनाए। प्रधानाचार्य ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से उत्तराखंड आंदोलन को नई दिशा दी। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...