गाज़ियाबाद, जून 15 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार सुबह मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या की पुष्टि हुई है। आसपास के थानों व जिलों को सूचना भेजने के अलावा सोशल मीडिया की मदद से पुलिस शिनाख्त में जुटी है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार सुबह रोड पर पड़े शव को कुत्ते नोच रहे थे। शव को प्लास्टिक के कट्टों और पॉलिथीन में लपेटकर बांधा गया था। करीब पांच दिन पुराना शव सड़ चुका था। शुरुआती जांच में हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने की बात सामने आई थी, जिसे कुत्ते खींचकर रोड पर ले आए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत शॉक एंड हैमरेज यानी गहरे आघात से होने की पुष्टि हुई है, जिससे साफ है कि युवक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस को शव के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे म...