गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान है। कॉलोनी में जगह-जगह सीवर और नाला ओवरफ्लो हो रहा है। जर्जर सड़क और खाली प्लॉट में गंदा पानी जमा है। इससे करीब 10 हजार लोगों को संक्रमित होने का डर सता रहा है। कॉलोनी में एक माह से अधिक समय से सीवर का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। नाला और सीवर ओवरफ्लो होने के कारण पानी खाली प्लॉटों में जमा होने लगा है। मच्छर पनपने से लोगों को संक्रमित होने का डर सता रहा है। स्थानीय निवासी सतीश भारद्वाज ने बताया कि सीवर मुख्य लाइन से जुड़ी हुई नहीं है। इसके चलते ओवरफ्लो की समस्या लगातार बनी हुई है। गंदा पानी जर्जर सडक पर जमा है। इससे इलाके में दुर्गंध और कीचड़ फैल रहा है। स्थानीय निवासी अनुज त्यागी ने बताया कि गंदा पानी घर...