सासाराम, जून 8 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर के समीप किराए पर रह रहे साढ़ू पर रविवार को गोली व चाकू से हमला किया गया। घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए। लोगों के सहयोग से घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एएसपी कोटा किरण व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हमलावर साढ़ू को गिरफ्तार कर पिस्टल व चाकू बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...