सासाराम, मई 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शंकरपुर गांव के समीप सोमवार की आधी रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि मृतक 31 वर्षीय मनोज कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत रेडिया गांव का निवासी है। जबकि दूसरा मृत युवक 29 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ सोनू राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी श्याम बिहारी सिंह का पुत्र है। सोनू कुमार अपने ससुराल तिलौथू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से एक शादी समारोह से डेहरी लौट रहा था। बताया जाता है कि वह करीब दो वर्षों से डेहरी में ही किराए पर मकान ले...