सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के छठवें दिन कैनवस क्रिकेट का मुकाबला छह टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान इंद्रपुरी कालोनी, बनारस पाली एंड हर्ष चिल्ड्रेन, बेठिगांव, मून लाइट, बुड़हर और राबर्ट्सगंज नगर की टीम विजेता रही। मैच का पहला मुकाबला इंद्रपुरी कालोनी और संत जेवियर्स के बीच खेला गया। संत जेवियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में तीन विकेट खोकर 62 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंद्रपुरी कालोनी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र तीन ओवर में नौ विकेट से इस मैच को जीत लिया। दूसरा कैनवास क्रिकेट मैच का मुकाबला भाजपा युवा मोर्चा और बनारस पाली, हर्ष चिल्ड्रेन के बीच खेला गया। भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने 107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में खेलनी उतरी बनारस पाली, हर्ष चिल्ड्रेन की टीम आठ ओवर म...