इंदौर, जून 5 -- इंदौर का कपल हनीमून मनाने मेघालय गया था। वहां पहाड़ी पर घूमते हए कपल लापता हो गया। पुलिस ने 11 दिन बाद पति राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया, लेकिन पत्नी सोनम अभी भी लापता है। इस बीच सोनम की तलाश में जुटी पुलिस को एक काला रेनकोट मिला है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रेनकोट कहीं सोनम की तो नहीं है। मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी की तलाश के दौरान एक दर्शनीय स्थल के पास से एक काला रेनकोट बरामद किया है। वह अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गई थी। यह दंपति 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता है। रेनकोट शायद इस बात का सुराग दे सकता है कि उस दिन क्या हुआ था। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि यह रेनकोट किसका है। मध्य प्रदेश के दंपत...