इंदौर, अक्टूबर 15 -- इंदौर में बुधवार को किन्नरों के दो गुटों में चल रहे आपसी विवाद ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया, जब एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया। जिसके बाद इनमें से कई की हालत बिगड़ गई। यह घटना नन्दलालपुरा इलाके में हुई, और फ्लोर क्लीनर पीने के बाद किन्नर अपने डेरे के बाहर बेसुध होकर गिरने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहनों से किन्नरों को अस्पताल पहुंचाया। विवाद के बाद बड़ी संख्या में तीन थानों का पुलिस फोर्स पंढरीनाथ इलाके में पहुंच गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'एक-डेढ़ घंटे पहले हमें सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि नंदलालपुरा में स्थित किन्नरों के डेरे में कुछ हंगामा हो रहा है। जिसके बाद एक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पर पता...