इंदौर, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध शराब के तस्करों को बड़ा झटका लगा है। एक्साइज विभाग की सतर्क टीम ने बेटमा थाना क्षेत्र के मेवाड़ा गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। बाहर से तो ट्रक जानवरों के चारे से लदा नजर आ रहा था, लेकिन अंदर का राज खुलते ही सब हैरान रह गए - करीब 500 कार्टन अवैध शराब, जिसमें 200 कार्टन बीयर और 304 कार्टन गोवा व्हिस्की शामिल थी। इस जब्ती की कीमत करीब 24 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक समेत कुल मूल्य 40 लाख के आसपास है। सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि ट्रक का यह छिपाव इतना चालाकी भरा था कि सामान्य नजरों से बच निकलने की पूरी कोशिश की गई थी। लेकिन टीम की तत्परता ने इस साजिश को विफल कर दिया। घटनास्थल पर कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई, मगर अब विभाग ट्रक चालक का पीछा कर रहा है और शराब के स...