इंदौर, जनवरी 1 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से पिछले कुछ दिनों में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूषित पानी से होने वाली मौतों को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच राज्य सरकार ने आपातकालीन उपाय तेज कर दिया है। खबरों के मुताबिक, इस मामले में एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया और दो अन्य को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शौचालय के नीचे स्थित पानी के मेन लाइन में रिसाव के कारण हुई। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पीटीआई को बताया कि दिसंबर से अब तक दूषित पानी पीने से इंदौर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। भार्गव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के प्रकोप से 3 मौतों की पुष्टि की है, जबकि अस्पतालों में भर्ती कराए गए 4 और लोगों की भी मौत हो गई है। इस बीच, जिला मजि...