नई दिल्ली, जनवरी 23 -- इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 63 वर्षीय बद्री प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 17 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बद्री प्रसाद टीबी की बीमारी से भी पीड़ित थे। इस मौत के साथ ही क्षेत्र में दूषित पानी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। भागीरथपुरा में अब भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। अरविंदो अस्पताल में फिलहाल 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक वेंटिलेटर पर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भर्ती मरीजों में से 8 अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त हैं। दूषित पानी की समस्या के चलते क्षेत्र में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। प्रशासन के अनुसार, क्षेत्र के करीब 30 प्रत...