इंदौर, जनवरी 1 -- इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई कई लोगों की मौत और 1,400 से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने के बाद अब इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी ले लिया है। इस मामले में मानवाधिकार संस्था ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बारे में एक बयान जारी करते हुए NHRC ने कहा कि, 'प्रभावित इलाके के लोग पिछले कई वक्त से दूषित पानी सप्लाई होने की शिकायत कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।'पाइपलाइन में लीकेज से पानी हुआ था दूषित उधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में पाइपलाइन में लीकेज के कारण पेयजल दूषित हुआ था। उन्होंने कहा कि शहर के एक ...