इंदौर, जून 29 -- इंदौर में अब हर घर में डिजिटल एड्रेस प्लेट लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड से लैस इस प्लेट से लोगों को कई फायदे मिलेंगे। इंदौर नगर निगम ने इस प्रोजेक्ट को सुदामा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 82 से पायलट आधार पर लॉन्च किया है। इंदौर ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने रविवार को डिजिटल हाउस एड्रेस प्रोजेक्ट शुरू की। अधिकारियों ने दावा किया कि यह देश में इस तरह की पहली पहल है। इस परियोजना में शहर के हर घर के बाहर यूनिक क्यूआर कोड के साथ विशेष डिजिटल प्लेट लगाना शामिल है। इस प्रोजेक्ट को सुदामा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 82 से पायलट आधार पर लॉन्च किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य नागरिक सेवाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़कर 'स्मार्ट' प्रशासन को सशक्त बनाना है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार...