इंदौर, जून 16 -- मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। यहां इलाज करा रहे दो मरीजों की मौत हो गई। जून महीने में अब तक 106 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दोनों मरीज खरगोन और रतलाम जिले के निवासी थे। उनका इंदौर में इलाज चल रहा था। इंदौर में कुल 71 सक्रिय मामले हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में सामने आए दो पॉजिटिव मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य और जिला प्रशासन अलर्ट पर है और जिले में सभी पुख्ता तैयारियां कर रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसानी ने एएनआई को बताया कि आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) टेस्ट के जरिए पिछले 24 घंटों में दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में 71 सक्रिय मामले और जून महीने में 106 पॉजिट...