इंदौर, अक्टूबर 25 -- आइसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के दौरान इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना ने शहर की अंतरराष्ट्रीय छवि को झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की गई। बाइक सवार आरोपी ने दोनों विदेशी खिलाड़ियों का पीछा किया और उनमें से एक को गलत तरीके से छू लिया। यह घटना खजराना रोड पर उस वक्त हुई, जब दोनों खिलाड़ी होटल से पास के कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ऑस्ट्रेलिया की दो प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर होटल रेडिसन ब्लू से कैफे द नेबरहुड की ओर जा रही थीं। होटल से लगभग 500 मीटर दूर, खजराना रोड पर सफेद शर्ट और काली कैप लगाए एक युवक ने उनकी ओर बढ़ते हुए बाइक रोककर एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छू लिया। दोनों महिला खिलाड़ी घबरा गईं और तुरंत अपनी टीम क...