भोपाल, जनवरी 20 -- मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर में दूषित पेयजल मामले की जांच करने के लिए एक राज्यस्तरीय समिति का गठन किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में यह समिति बनाई गई है, जो कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुए दूषित पानी के वास्तविक कारणों और प्रमुख तथ्यों की जांच करेगी तथा प्रशासनिक, तकनीकी और प्रबंधन संबंधी कमियों का विश्लेषण करेगी। जांच पूरी होने के बाद इस राज्यस्तरीय समिति को अपनी रिपोर्ट तथा सिफारिशें सौंपने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि समिति घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सिफारिशें करेगी और जांच से संबंधित या उससे ज...