बिजनौर, जून 6 -- डीएम जसजीत कौर ने इंदिरा पार्क में सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर की समस्त 6 रेंजों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एक वृक्ष माँ के नाम 2 ़0 अभियान का शुभारंभ किया। डीएम जसजीत कौर द्वारा जनपद स्तर पर इन्दिरा पार्क बिजनौर में एक वृक्ष मॉ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत पवित्र त्रिवेणी वाटिका की स्थापना की गयी जिसमें उनके द्वारा नीम, बरगद एवं पीपल के पौधे रोपित किये गये। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पर्यावरण के कठिन चुनौतियों से जूझ रही है तथा ये चुनौती मनुष्य द्वारा ही निर्मित है और इसके समाधान का मार्ग भी मनुष्य को ही उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें और उन्हें अपने परिवार, ...