बदायूं, अक्टूबर 4 -- शहर के इंदिरा चौक का एक अस्पताल फिर से चर्चा में आ गया है। मरीज के परिवार से रुपये ऐंठ लिये और मरीज को दो दिन तक उपचार नहीं दिया। जबकि ऑक्सीजन सहित बेहतर उपचार के रुपये ले लिये। मरीज की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने मरीज को आगरा भेज दिया। वहीं अस्पताल पर जमकर हंगामा किया है। मामला शहर के इंदिरा चौक स्थित एक अस्पताल का है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र गांव बहेड़ी के रहने वाले 50 वर्षीय चमन सिंह पुत्र नेतराम चार-पांच दिन सेडेंगू से पीड़ित थे और गांव में ही झोलाछाप की दवाई लेते रहे। गुरुवार को जब उसकी ज्यादा हालत रात में खराब हुई तो परिजन इंदिरा चौक के अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया। अस्पताल स्टाफ ने हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया। आरोप है कि 35 हजार रुपये उपचार के नाम पर ले लिए और कहा मरीज को तुरंत ऑक्सीजन लगेगी। आरोप है ...