नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की तरफ से एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 5 सितंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में ब्रिटिश कला इतिहासकार और संग्रहकर्ता लांस डेन के संग्रह से प्राप्त 12वीं से 20वीं शताब्दी की गणेश मूर्तियों के साथ-साथ मशहूर कलाकार के. विश्वनाथन की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं हैं। प्रदर्शनी का शीर्षक 'विघ्नेश्वर कुटुंब, गणेश और उनका परिवार रखा गया, जो भगवान गणेश के शिव-पार्वती के पुत्र और कार्तिकेय के भाई के रूप में अलग-अलग स्वरूपों को दर्शाता है। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला केंद्र के अध्यक्ष 'पद्मभूषण रामबहादुर राय ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां नई पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने में महत्वपूर्ण हैं। राय ने गणेश को शिक्षा और संस्कृति का मार्गदर्शक बताया। संरक्षण...