प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 31 -- हमारी एकता व अखंडता के सामूहिक संकल्प शक्ति से देश के हर क्षेत्र में भारत अजेय है। यह बात राज्यसभा सदस्य व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को लालगंज के इंदिरा चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा। सांसद प्रमोद तिवारी ने अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सांसद प्रमोद ने कहाकि 1971 में इंदिरा गांधी ने देश के सशक्त नेतृत्व का परिचय देते हुए अमेरिका को राष्ट्रीय हितों को लेकर दो टूक जबाब दिया था। देश के गृहमंत्री रहते लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गांधी व नेहरू के नेतृत्व में राष्ट्रीय अखंडता का अप्रतिम योगदान दिया। अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेद...