भभुआ, अक्टूबर 31 -- शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित वक्ताओं ने द्वय नेताओं द्वारा देशहित में किए गए कार्य पर विस्तार से की चर्चा भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी का 41वां शहादत दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मनाई गई। द्वय नेताओं के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्य पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन संजय चौबे ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या आज ही के दिन वर्ष 1984 में कर दी गईथी। उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार ऑपरेशन की भी चर्चा दी। वरिष्ठ कांग्रेसी संजय चौबे ने सरद...