नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किस जगह होगा? इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है। पहले बातें सामने आ रही थीं कि केडी जाधव इंडोर हॉल में इंडिया ओपन आयोजित होगा, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हो गई है कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 18 जनवरी तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। टिकट की कीमत बहुत अधिक भी नहीं रखी गई है। फैंस को लुभाने के लिए ऐसा किया गया है। भारत को अगले साल अगस्त में प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करनी है और ऐसे में नौ लाख 50 हजार डॉलर इनामी इंडिया ओपन इस वैश्विक टूर्नामेंट के परीक्षण स्थल के रूप में काम करेगा। नए स्थल में आठ हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो पिछले स्...