नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है। अस्पताल में 15 नई डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का समय सुबह आठ से शाम आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है। इससे अधिक मरीजों की सर्जरी हो सकेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत हुई हैं। पहले यहां 35 डायलिसिस मशीनें थीं, जो अब बढ़कर 50 हो गई हैं। इससे मरीजों का प्रतीक्षा समय कम होगा और किडनी रोगियों को जल्दी इलाज मिलेगा। अस्पताल में अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें भी लगाई गई है, जिससे इमरजेंसी में हादसे के शिकार मरीजों को तुरंत जांच की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस पहल से अस्पत...