बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- इंदिरा एकादशी और विश्वकर्मा पूजा कल, होगी पूजा अर्चना एकादशी व शिल्पी देव की पूजा का बन रहा अद्भुत संयोग पावापुरी, निज संवाददाता। इस बार बुधवार का दिन आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण रहेगा। एक ओर जहां घर-घर और मंदिरों में इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा पूजा भी धूमधाम से मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार इस वर्ष इंदिरा एकादशी और शिल्पियों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती का एक ही दिन पड़ना अत्यंत शुभ संयोग माना जा रहा है। पंडित सूर्यमणि पांडेय कहते हैं कि आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और व्यक्ति को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। इस व्रत का फल अनंत पुण्यदायी बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार भगवान ...