मधुबनी, जनवरी 16 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। कलुआही प्रखंड के मधेपुर पंचायत के मुखिया दिनेश राय के विरुद्ध इंदिरा आवास में अवैध वसूली का विरोध करने पर मारपीट किए जाने को लेकर कलुआही थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रखंड के मधेपुर पंचायत के मधेपुर निवासी काशी मुखिया के लिखित आवेदन के आधार पर कलुआही थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। दिए गए आवेदन में काशी मुखिया ने आरोप लगाया है कि मधेपुर पंचायत में मुखिया द्वारा इंदिरा आवास योजना में लाभुकों से अवध वसूली कर रहा था इसका मैं विरोध किया इसी विरोध के रंजीस को लेकर दिनांक 11 जनवरी को प्रमोद मुखिया के घर के सामने पानी जमा था इस पानी में मैं फिसल कर गिर गया तो बगल के सत्तो रॉय की पत्नी से बोली की रोड पर पानी क्यों गिरा रही हो इतने में मधेपुर पंचायत के मुखिया दिनेश राय मेरे पास आया और सड़क पर पानी गिरने ...