गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- - मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाने के लिए जीडीए ने कनावनी में निगम को दी जमीन ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कनावनी में साढ़े आठ हजार वर्ग फुट जमीन पर मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाया जाएगा। विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को इसके लिए जमीन दे दी है। एमआरएफ सेंटर बनने से कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा सकेगा और इंदिरापुरम क्षेत्र को अवैध कूड़ा डलाव घर से राहत मिलेगी। इंदिरापुरम का कूड़ा फिलहाल शक्तिखंड स्थित श्मशान घाट के आसपास डाला जा रहा है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए लोगों को बदबू के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। लोग लंबे समय से यह से कूड़ा डलाव घर हटाने की मांग कर रहे हैं। अब कनावनी क्षेत्र में पुस्ता रोड पर एमआरएफ सेंटर बनाने के लिए नगर निगम को जमीन मिल गई है। करीब साढ़े आठ हजार वर्ग फुट...