लखनऊ, जनवरी 25 -- इंदिरानगर के पटेलनगर इलाके में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक भानु प्रकाश मिश्रा परिवार सहित उत्तराखंड के रुद्रपुर ,ऊधम सिंह नगर में रिश्तेदार और पूर्व विधायक स्व. कमलेश शुक्ल की तेरहवीं में शामिल होने गए थे। इसी दौरान गुरुवार रात उनके घर में चोरी हो गई। घटना की जानकारी घर पर काम करने वाली युवती ने फोन पर पीड़ित को दी। इसके बाद परिजनों और मित्रों को घर भेजा गया और यूपी 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक गेट तोड़कर अंदर घुसते दिखाई दिए। चोरों ने भीतर के ताले तोड़कर कमरों में रखी लोहे की अलमारियों और बेड बॉक्स का सामान बिखेर दिया। शुक्रवार दोपहर जब भानु प्रकाश मिश्रा घर लौटे तो पाया कि अलमारी से करीब 25 ग्राम वजन के ...