लखनऊ, दिसम्बर 28 -- वर्षों से उपेक्षा का शिकार इन्दिरा नगर सेक्टर 15 में स्थित पार्क संख्या एक अब संवरेगा। इंदिरानगर आवासीय समिति की मांग पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने इसके सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार कराने का बीड़ा उठाया है। आवासीय समिति की पदाधिकारी नीता हैकरवाल ने विधायक ओपी श्रीवास्तव का ध्यान पार्क की बदहाली की ओर दिलाया था। इस पर विधायक ने इसका अपनी विकास निधि से जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया। इससे पार्क की बाउंड्री की मरम्मत होगी। पाथ-वे पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगेंगे और पाथ-वे का चौड़ीकरण भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...