लखनऊ, सितम्बर 9 -- राजधानी में बुधवार को इंदिरानगर, बालागंज, अहिबरनपुर, भीखमपुर और कुम्हरावां सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इससे करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेगी। इंदिरानगर के एचएएल उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे भूतनाथ मार्केट, बीएसएनएल ऑफिस, बी-ब्लॉक सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। बालाघाट उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इससे रज्जबगंज, कब्रिस्तान, करीमगंज, कृष्णापुरी, गढ़ी पीर खां, पसंदबाग, महबूबगंज सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। कुम्हरावां उपकेंद्र की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे पहाड़पुर, सद्भभावना अस्पताल, गुड़म्बा थाना कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। अहिबरनपुर उपकेंद्र सुबह 10.30 ब...