महाराजगंज, दिसम्बर 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में चल रही ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल खेला गया। मऊ इंदारा को चार गोल से हराकर पडरौना की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला कंक्रीट क्लब पडरौना कुशीनगर व रेलवे स्पोर्टिंग इंदारा मऊ की टीमों के बीच खेला गया। खिताबी मुकाबले का शुभारंभ सिसवा नगर के दवा व्यसायी अनूप जायसवाल ने किया। इसके बाद कंक्रीट क्लब पडरौना व नार्थ रेलवे क्लब इन्दारा टीम के बीच 90 मिनट का खेला हुआ। इस मुकाबले के पहले हाफ के 10वें मिनट में पडरौना के जर्सी नम्बर 13 के खिलाड़ी फरैंक ने गोल मारकर 1-0 से बढ़त बनाई। मैच के ठीक 20वें मिनट में पडरौना के जर्सी 12 के खिलाड़ी भरत ने शानदार मैदानी गोल कर टीम का 2-0 से बढ़त ...