हाथरस, अगस्त 30 -- हाथरस, संवाददाता। मेला पांडाल में गुरुवार से रात्रि कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। पहले दिन रात में स्वांग नौटकी कार्यक्रम हुआ। जिसमें कलाकारों ने इंदल हरण का मंचन किया, स्वांग नौटकी का लुफ्त उठाने के लिए तड़के तक श्रोता मेला पांडाल में डटे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ने संयुक्त रुप से किया। दीप प्रज्जवलित करके स्वांग नौटकी का शुभारंभ होने के बाद अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, एसडीएम सदर राजबहादुर और सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने लोक विधाओं को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम ...