नई दिल्ली, जुलाई 21 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा (e-Vitara) की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। मार्केट में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ई-विटारा (e-Vitara) को 3 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर अब Rs.1.05 लाख कर दियाकिनसे होगी टक्कर? ई-विटारा (e-Vitara) का सीधा मुकाबला टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV), हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) और MG ZS EV जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।बैटरी और रेंज: लंबा चलेगी, कम खर्च करेगी ई-विटारा (e-Vitara) में कस्टमर को दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक 48.8kWh बैटरी पैक और दूसरा 61.1kWh का बैट...