नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- PM Kisan 21th Installment: देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर जल्द ही आ सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब अपने अंतिम चरण में है। अक्टूबर माह बीत चुका है और नवंबर की शुरुआत के साथ ही किसानों के मन में यह सवाल तेज हो गया है कि 2,000 रुपये की अगली किस्त उनके खातों में कब तक पहुंचेगी। पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि छठ पूजा के बाद राशि जारी हो सकती है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।पहले सप्ताह में आ सकती है 21वीं किस्त लेटेस्ट मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में 21वीं किस्त जारी कर सकती है। इससे किसानों की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं कि जल्द ही उनके बैंक खातों में यह राशि पहुंच जाएगी। उल्लेखनीय है क...