नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- टेक ब्रैंड OnePlus ने अपने नए फोन OnePlus 15R से जुड़े डीटेल्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह डिवाइस 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा और भारत, यूरोप के अलावा नॉर्थ अमेरिका में इसकी सेल होगी। यह OnePlus 15 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है, जो OnePlus के फ्लैगशिप-स्टैंडर्ड एक्सपीरियंस को और और भी अफॉर्डेबल प्राइस दाम में लाने के वादे के साथ आएगा। इसके साथ ही OnePlus Pad Go सीरीज का दूसरा मेंबर, OnePlus Pad Go 2 भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा।OnePlus 15R के डिजाइन और कलर ऑप्शंस OnePlus 15R को दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस- Charcoal Black और Mint Breeze में पेश किया जाएगा। Charcoal Black उन लोगों के लिए बनाया गया है जो क्लासिक, सॉलिड और लो-प्रोफाइल लुक पसंद करते हैं। वहीं Mint Breeze एक हल्का, refreshing ग्री...