नई दिल्ली, अगस्त 25 -- कई साल से लग रहे कयासों के बाद अब आखिरकार Apple भी फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने को तैयार है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे कोड-नेम V68 दिया गया है, अगले साल 2026 में लॉन्च हो सकता है। यह फोन iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा और इसके जरिए Apple सीधे Samsung और चाइनीज कंपनियों को टक्कर देगा, जो साल 2019 से ही इस कैटेगरी में मौजूद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्डेबल iPhone का डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold जैसा बुक-स्टाइल होगा। यानी यह खुलने पर टैबलेट साइज का बड़ा स्क्रीन देगा, जिससे पावर यूजर्स, स्ट्रीमिंग पसंद करने वाले और मल्टीटास्किंग करने वाले लोगों को एक iPad जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। Apple इसमें इन-सेल टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगा। यह डिस्प्ले क्रीज (crease) की विज...