सुपौल, दिसम्बर 28 -- कुनौली, सुनील कुमार भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली रुपये से भारतीय और भारतीय रुपये से नेपाली करेंसी एक्सचेंज का धंधा जोरों पर है। बड़े पैमाने पर सीमा पर नोट एक्सचेंज करने का धंधा तेजी से फैल रहा है। इस कारण लोगों को अतिरिक्त बट्टा भी देना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। दरअसल, नेपाल-भारत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध धंधों की कहानी अब बहुत पुरानी हो चुकी है। सीमा से होने वाले अपराध कई तरह के हैं। इनमे मानव तस्करी, पशु तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी से आगे अब नेपाली रुपया से भारतीय रुपया एक्सचेंज का धंधा भी बड़ी तेजी से फैला है। बड़े-बड़े सौदागर इस धंधे में जुटे हुए हैं। इनका नेटवर्क भी काफी लंबा हो चुका है। भारत-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर, भीमनगर, कुनौली और न्योर कस्बे में विदे...