अररिया, सितम्बर 16 -- सातवें दिन खुला इंडो-नेपाल का जोगबनी बोर्डर, आवाजाही शुरू नेपाल से भारतीय क्षेत्र आने वाले को नागरिकता व नेपाल जाने वालों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के हिंसक आंदोलन के सातवें दिन सोमवार की शाम इंडो-नेपाला का जोगबनी बोर्डर का बैरियर खोल दिया गया है। पिछले एक सप्ताह से वह बंद था। साइड होकर दोनो देश के लोगों की आवाजाही हो रही थी। अब धीरे-धीरे जोगबनी बोर्डर होकर बाइक, चार पहिया वाहन की आवाजाही शुरू होगी। इधर नेपाल में अंतरिक प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की की नियुक्ति के बाद विराटनगर सहित आसपास के लोगों की जिन्दगी पटरी पर लौटने लगी है। स्थिति धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है। सोमवार को जोगबनी सहित सीमापार रानी व विराटनगर बाजार लोगों से गुलजार रहा। खरीददारी के लिए बड़ी सं...