मधुबनी, जून 8 -- हरलाखी, एसं। जाटही-पिपरौन बॉर्डर के दिघिया टोल बीओपी क्षेत्र में भारत-नेपाल के सीमा स्तंभ को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार को इस मामले में एसएसबी की ओर से हरलाखी थाने में केस दर्ज करवाया है। दिघिया टोल बीओपी के कमांडर कपिल कुमार सहारण ने पुलिस को दिये प्रतिवेदन में कहा है कि वे कुछ जवानों के साथ सीमा स्तंभों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने बॉर्डर पीलर संख्या 286/29 क्षतिग्रस्त पाया। किसी नुकीली वस्तु से पीलर संख्या को मिटाकर क्षति पहुंचाई गई है। हरलाखी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि सीमा स्तंभ को क्षति पहुंचाने का मामला गंभीर है। इसकी जांच कर आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि भारत नेपाल की खुली सीमा पर पिलरों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां दोनों देशों के...