कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। इंडोनेशिया में चीनी उत्पादन बढ़ाने संग विशेषज्ञों की टीम तैयार करने की जिम्मेदारी ग्रीनटेक कंसल्टेंट्स को सौंपी गई है। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन व उनकी टीम इंडोनेशिया के वर्तमान विशेषज्ञों को अपग्रेड करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। वहीं, जल्द ही वहां संचालित शुगर टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम और इंडस्ट्री को भी अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में इंडोनेशिया की पीटी एलपीपी एग्रो, नुसंतारा के प्रोफेसर की टीम कानपुर आई है, जो 30 जनवरी तक नई तकनीकी अपग्रेड होने के साथ चीनी मिल का भ्रमण करेगी। इंडोनेशिया सरकार की ओर से पीटी एलपीपी एग्रो, नुसंतारा से आए विशेषज्ञ कुंथी विध्याशी, इखसान सोलिखुद्दीन, अफीफुरोयान व अफला अकमल के लिए कानपुर के हर्षनगर स्थित एक होटल में एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण ...