नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में मंगलवार शाम लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह उत्सव उत्तर भारत में सर्दी के अंत और रबी फसल की कटाई का प्रतीक है, जो मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। इंडिया हैबिटेट सेंटर के मार्गोसा लॉन में आयोजित लोहड़ी उत्सव में पारंपरिक पंजाबी गायकी, सूफी और लोक संगीत की प्रस्तुतियां हुईं। तीसरी पीढ़ी की कलाकार सुनैनी शर्मा ने अपनी मां डॉली गुलरिया और दादी सुरिंदर कौर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मधुर गीत गाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...