लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अब युवा 15 अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। उप्र कौशल विकास मिशन की अपर निदेशक प्रिया सिंह ने पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को बैठक की। उन्होंने जिला प्रबंधन इकाइयों के साथ हुई बैठक में पंजीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक युवा इसमें शामिल हो इस पर जोर दिया जाए। सभी जिलों में इसके लिए अभियान चलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...