मुंबई, सितम्बर 12 -- पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार जरूरी है। 14 सितंबर को दुबई में ये मैच होना है। पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार दुबई में आमने-सामने होंगे। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। हरभजन ने मुंबई में सोसाइटी मैगजीन के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ''भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। हम लीजेंड्स (विश्व चैंपियनशिप) खेल रह...