लंदन, जून 10 -- इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बात से गदगद हैं कि उनके और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर पर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम होगा। जेम्स एंडरसन ने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम उनके और सचिन के नाम पर रखा जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है। अभी तक इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड़ यानी बीसीसीआई ने मिलकर ये फैसला किया है कि इन दो दिग्गजों के नाम पर ट्रॉफी का नाम होगा। वैसे तो इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी, लेकिन पिछली बार ...