नई दिल्ली। अमित झा, जून 6 -- राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अध्ययन किया है। इसमें जाम के कारणों का पता लगाने के साथ उसका समाधान भी तलाशा गया है। सुझाव के साथ नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार की तरफ से 28 मई को शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा गया है। इसमें बताए गए सुझावों के माध्यम से जाम खत्म कराने में सहयोग करने की मांग की गई है। रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं : ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि 27 मई को सर्वे के दौरान देखने को मिला कि जाम का सबसे बड़ा कारण यहां होने वाली अवैध पार्किंग है। सी-हेक्सागन के पास सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, हैदराबाद हाउस, बड़ौदा हाउस, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम है। इसक...