नई दिल्ली, अगस्त 8 -- छोटी कंपनियों के शेयरों (स्मॉलकैप) में शुमार KRBL का आज (8 अगस्त, 2025) शेयर दोपहर तक 13% उछलकर Rs.419 प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के शानदार नतीजों की वजह से आया। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस स्टॉक ने 36% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 सिर्फ 3% ही बढ़ पाया।मुनाफे में भारी उछाल KRBL ने Q1 में पिछले साल के मुकाबले 74% ज्यादा मुनाफा कमाया। नेट प्रॉफिट Rs.151 करोड़ पर पहुंचा, जो 2024 की समान तिमाही में Rs.86 करोड़ था। कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) भी 32% बढ़कर Rs.1,584 करोड़ हुई। कारोबारी दक्षता भी बेहतर रही। ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) 64% लंघकर Rs.193 करोड़ हुआ और मार्जिन 9.8% से बढ़कर 12.2% हो गया।कामयाबी के पीछे की वजहें KRBL को Q1 में एक्सपोर्ट से होने व...